मनरेगा के नाम बदलने एवं योजना में तब्दीली को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने रखा एकदिवसीय उपवास

 जिला


कांग्रेस कमेटी मऊ के नेतृत्व में भीटी स्थित  अम्बेडकर प्रतिमा के पास कांग्रेस जनों ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत एकदिवसीय उपवास रखा जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजमंगल यादव ने किया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजमंगल यादव ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर महात्मा गांधी जी का अपमान किया है और इस योजना में व्यापक बदलाव कर इसे समाप्त करने की कोशिश की गई जिसे कांग्रेस जन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और आगे तहसील एवं ब्लॉक अस्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण मजदूरों को जागरूक कर जनजागरण किया जायेगा एवं भाजपा सरकार की गलत नीतियों का पोल खोला जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश ठाकुर, उदय प्रताप राय रामकेश पटेल ज़ावेद ख़ान घनश्याम सहाय,हरिश्चंद्र यादव, शलमान जमशेद रत्नेश राय, रमन पांडेय हफिजुरहमान बृजभान तिवारी मनोज गिहार  सईदुर रहमान महक पांडेय फहद कादिर शिला भारती रूबी जहां सरोज पांडेय मंशा सुरेश राजभर परशुराम यादव हंसना राहुल मौर्य सहित सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।