राष्ट्रीय युवा दिवस पर डीसीएसके पीजी कॉलेज, मऊ में रन फॉर स्वदेशी एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को मेरा युवा भारत केंद्र, मऊ एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में डीसीएसके पीजी कॉलेज, मऊ में 'रन फॉर स्वदेशी' तथा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी चेतना, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
प्रातः 'रन फॉर स्वदेशी' का आयोजन महाविद्यालय परिसर से रेलवे स्टेशन तक एवं पुनः महाविद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। दौड़ के माध्यम से स्वदेशी अपनाने, आत्मनिर्भरता और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया गया।

इसके पश्चात महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम में संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो० शर्वेश पांडेय ने की। संगोष्ठी की संयोजक मेरा युवा भारत की उप निदेशिका श्रीमती राशि मिश्रा रहीं। सह संयोजक विशाल जायसवाल एवं रविन्द्र कुमार रहे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. हेमंत यादव जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे तथा पंकज तिवारी विभाग संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता, स्वदेशी के महत्व और युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन ओमकार सिंह ने किया।
कार्यक्रम के अंत में युवाओं से स्वदेशी, अनुशासन और सेवा भाव को अपनाने का आह्वान किया गया तथा सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।