मऊ के चिकित्सकों ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, व्हाट्सएप से पुराने मरीजों की मदद।


मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तहत चिकित्सकों ने रविवार को आपस में रायशुमारी कर यह निर्णय लिया कि जनपद के निवासियों की चिकित्सकीय मदद के लिए उनके द्वारा सहयोग निरंतर जारी रहेगा। हालांकि लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस के चलते सभी चिकित्सकों द्वारा ओपीडी बंद कर दी गई है। इसके बावजूद चिकित्सकों ने एक राय होकर निर्णय लिया कि व्हाट्सएप के माध्यम से पुराने मरीजों के पर्ची को देखकर व फोन से उनकी बात सुनकर उनकी सेवा की जाती रहेगी। व्हाट्सएप पर्चे के आधार पर ही परामर्श दिया जाएगा। इसके साथ ही इमरजेंसी व गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए आकस्मिक सेवा जारी रहेगी। इसके तहत चिकित्सकों द्वारा वकायदे विभाग बार मोबाइल नंबर व नाम जारी कर दिए गए।
 इसके तहत बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में
1:  डॉ सी एस साहनी 7275442809
2:. डॉ राज कुमार सिंह 9874656725
3: डॉ एम के मित्तल 9532341818
4: डॉ एके 9415392792
5: डॉ एस एन राय 6387825343
6: डॉ रोहित राय 6387825343
7: डॉ डीएन राय 9415842996
8: डॉ दानिश कमाल 9125832730
9: डॉ एम के गुप्ता 7607772759
10: डॉ विवेक सिंह 9118800141
नेत्र रोग विशेषज्ञ के तहत
1: डॉ जी एस चौहान 8874962664
2: डॉ एन के सिंह 9415274904
3: डॉ पवन कुमार मद्धेशिया 9415235626
4: डॉ गुंजन गर्ग 9628506126
5: डॉ एच एन सिंह 6393350513
जनरल फीजिसियन के रूप में
1: डॉ ओ पी सिंह 9415219980
2:डॉ संजय सिंह 9415884590
3: डॉ वी एन सिंह 9415219014
4: डॉ यू पी सिंह 7007390687
5: डॉ आर एम मिश्रा 9415219887
6: डॉ जयनाथ सिंह 9839171557
7: डॉ आर के लाल 9415270601
8: डॉ राहुल राय 8004586110
9: डॉ सत्यानन्द राय 9936207866
10: डॉ एस एन खत्री 9415219159
11: डॉ योगेन्द्र यादव 9453357473

इसके साथ ही हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में चेस्ट फिजिशियन
1: डॉ ए खान 9451640120
2: डॉ जी एल केशरवानी 9415246724
 हड्डी रोग विशेषज्ञ
1: डॉ अरुन कुमार गुप्ता 9454355333
2: डॉ पवन कुमार गुप्ता 9415219009
3: डॉ राशिद 9415844251
4: डॉ के सी राय 7236954934
5: डॉ राहुल सिंह 7394968241
6: डॉ के पी सिंह 9506988890
शल्य चिकित्सक के रुप मे जनपद के सर्जन
1: डॉ पीएल गुप्ता 9415219058
2: डॉ प्रवीण मद्धेशिया 7233993030
3: डॉ सरफराज अहमद 9415220009
चर्म रोग विशेषज्ञ
1: डॉ ए के रंजन 9450754664
2: डॉ आई मज़हर 9935949710
रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर
1: डॉ ऍफ़ डी हाशमी 7311143533
स्त्री एवं प्रसूति रोग की सूची में
1: डॉ एकीका सिंह 9839047666
 2: डॉ माया राय 9936924811
3: डॉ माला मित्तल 9236088890
4: डॉ प्रमोदिता सिंह 415392792
5: डॉ प्रतिमा सिंह 6393350513
6: डॉ शबाना जमाल 9415275472
इसके साथ ही मानसिक रोग विशेषज्ञ के रूप में
1: डॉ सरवर हेलाल 7233076422 व
2: जमशेद अहमद 8765427005 सेवाएं देंगे।

गौरतलब हो कि अब जनपद के चिकित्सकों द्वारा विभाग सह नाम व मोबाइल नम्बर जारी कर देने से काफी सहूलियत प्राप्त होने लगेगी।