सी बी एस ई बोर्ड द्वारा आयोजित सी बी एस ई कलस्टर कबड्डी ब्वायज"- चैंपियनशिप 2025-26
का आयोजन जे० पी० इंटर नेशनल स्कूल सुजान गंज (जौनपुर) में किया गया था। सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया।
प्रतिभाग करने वाले नन्हे सितारे अंश सिंह, (कैप्टन) शिवम् कुमार (वाईस कैप्टन), अतुल यादव, अद्वीक राय, आयूष लाल,श्लोक सिंह, आशुतोष तिवारी, वैभव देवम, प्रियांशु मौर्या, प्रियांशु राय, शक्षम तथा शौर्य राय रहे |
इस प्रतियोगिता में 40 से ज्यादा ज़िलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। सेंट जेवियर्स कबड्डी टीम का पहला मैच
एल० एफ० सी०एस० वाराणसी से हुआ । इस प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स के बच्चो ने 10-2 अंक से जीत हासिल की। दूसरा मैच संत अतुलानंद वाराणसी स्कूल से हुआ, उस मैच मे भी सेंट जेवियर्स के बच्चों ने सफलता हासिल की। तीसरा मैच देहरादून पब्लिक स्कूल से हुआ। तीसरे मैच मे भी सेंट जेवियर्स के नन्हें सितारों ने पूरी निष्ठा, समर्पण एवं खेल की भावना का परिचय देते हुए, संघर्ष किया। इस अवसर पर खेल शिक्षक "श्री प्रेम चन्द्र पाल" एवं "रवि भारद्वाज" भी मौजूद रहे। इस अदभुत सफलता से सेंट जेवियर्स मऊ में हर्षोल्लास और खुशी का माहौल बना हुआ है। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के डायरेक्टर श्री अभिषेक आदित्य, जॉइंट डायरेक्टर श्रीमती गरिमा जयसवाल, रेजीडेंस डायरेक्टर श्री गौतम जयसवाल एवं ज्वाईट रेजीडेंस डायरेक्टर श्रीमती दीपिका जयसवाल जी
ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल मऊ के प्रधानाचार्य "श्री संदीप कुमार दुबे जी" एवं उपप्रधानाचार्य "श्री रविप्रताप शर्मा जी" द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार, ट्राफी, मेडल एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया । अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य "श्री संदीप कुमार दुबे जी" एवं उप प्रधानाचार्य "श्री रवि प्रताप शर्मा जी" ने सभी बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए यह संदेश दिया कि 'कबड्डी' का खेल एक अत्यन्त ही प्राचीन खेल है। खेल के माध्यम से भी अपने जीवन में सफलता के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। किसी भी प्रकार के खेल हो, आउटडोर या इनडोर । विद्यार्थी जीवन में इन खेलों से बहुत लाभ प्राप्त होते है। विद्यार्थी के अन्दर नेतृत्व की भावना, समर्पण की भावना, अनुशासन की भावना, समय प्रबंधन की भावना, आपसी सहयोग एवं भाई चारे की भावना का विकास होता है। सेंट जेवियर्स परिवार हर एक बच्चे के अन्दर इन भावनाओं को विकसित करने तथा उनके सुनहरे भविष्य के लिए दृढ संकल्पित है।