मऊ। रोटरी क्लब मऊ के नव निर्वाचित कार्यकारिणी का इंस्टॉलेशन समारोह रोडवेज के निकट एक प्लाजा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल की उपस्थिति में कालर पहना कर डॉ. ए. के. सिंह को नए सत्र 2025-26 के लिए अध्यक्ष और डॉ. एस. खालिद को सचिव चुना गया। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष डॉ आशुतोष अग्रवाल एवं क्लब के सदस्यों द्वारा श्री साईं हॉस्पिटल अस्पताल में पौधारोपण किया गया एवं गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए दो जरूरतमंद बच्चियों को निःशुल्क साइकिल और दो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन दी गई। क्लब के नए अध्यक्ष व सचिव ने समाजसेवा के इस संकल्प को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। और समाज के वंचित वर्ग के लिए और अधिक सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मऊ ने नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरशद जमालके साथ मिलकर मऊ शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का निर्णय लिया। इस पहल के अंतर्गत शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक के विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा एवं कपड़े के झोले का समय-समय पर विभिन्न बाजारों में वितरित किया जाएगा इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य शमीम अहमद, डॉक्टर एस सी तिवारी,डॉक्टर एच एन सिंह,प्रोफेसर ए के मिश्रा,एस पी दूबे, विजय शंकर गुप्ता, डॉ असगर अली, डॉ संजय सिंह,अजीत सिंह,सौरभ बरनवाल, मनीष तानवनी,तेज प्रताप तिवारी,
डा प्रतिमा सिंह,सचिंद्र सिंह, डॉ आशीष वर्मा,डॉ राहुल, प्रतीक जयसवाल, शाहिद कमाल,डॉ आसिफ ,डॉ असलम, डॉ पुष्पेंद्र,डॉ राजीव, निखिल वर्मा, अभिषेक दुबे,आशीष सिंह,डॉ ज्ञानेंद्र , राकेश अग्रवाल जी ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।