समर्पण फाउंडेशन मऊ के प्रबंधक अभिषेक पांडेय जी पुत्र लक्ष्मण पांडेय ब्लॉक परदहा परसपुरा निवासी है। कुछ वर्ष पूर्व ट्रेन दुर्घटना में अपने दोनों पैर खोने के बाद भी कभी हार नहीं माने और निरंतर सामाजिक कार्यों में सैकड़ों मेडल और अवॉर्ड प्राप्त कर चुके है। आज समर्पण फाउंडेशन के माध्यम से वो शिक्षा, स्वास्थ, रक्तदान और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत है और 100+ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखे थे जो परसपुरा के श्री परस बाबा के धाम पर और हनुमान मंदिर और भोलेनाथ मंदिर पर लगाकर लक्ष्य को पूर्ण किया गया।जिसमें सभी फलदार पेड़ लगाए गए...आम, अमरूद, जामुन, आवला लगाया गया।