रतनपुरा मऊ। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद -राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर के तत्वावधान में 500 किसानों को निःशुल्क विन्स (कोठिला) वितरित किया गया।
संस्थान द्वारा चलाए जा रहे अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम बिलौझा स्थित मथुरा मेमोरियल आईटीआई कॉलेज तथा रतनपुरा स्थित सिद्धिविनायक मैरिज हॉल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कृषकों को यह सुविधा संस्थान के तरफ से प्रदान की गई है ताकि वह फसलों से उत्पादित अनाज को विन्स में सुरक्षित ढंग से भंडारण कर सके। इससे उन्हें अनाज संग्रहित करने में जहां सुविधा होगी, वहीं सरकार के तरफ से उन्हें यह एक बड़ा सहयोग हो जाएगा। कार्यक्रम में किसानों को खरीफ फसल उत्पादन, बीज उपचार, मृदा परीक्षण, खरपतवार नाशी उपचार, बागवानी, पशुपालन, मुर्गी, भेड़, मधुमक्खी पालन इत्यादि के संदर्भ में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर के निदेशक डॉ संजय कुमार, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार सिंह, राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह , वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ कल्याणी एवं डॉ अजय कुमार, वैज्ञानिक डॉ विनेश व डॉ पवित्रा तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ अंगद प्रसाद, सत्यनारायण सिंह, प्रोफेसर के के सिंह, डॉ देवेंद्र चौहान, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, सचींद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष दयाशंकर श्रीवास्तव उर्फ दीपू, यशपाल सिंह, नीतीश गोड़ इत्यादि उपस्थित थे ।