एसडीएम आनंद कनौजिया के पिता का निधन, तहसील परिसर में गमगीन माहौल,सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता, अधिकारी, कर्मचारी और वादकारियों ने दी श्रद्धांजलि





घोसी (मऊ): घोसी के उपजिलाधिकारी आनंद कनौजिया के पिता भोलानाथ कन्नौजिया का निधन लंबी बीमारी के बाद वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में हो गया। 75 वर्षीय भोलानाथ कन्नौजिया के निधन की खबर जैसे ही मिली तहसील परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। 

इस दुखद घटना पर तहसील के अधिवक्ताओं, कर्मचारियों, वादकारियों और अधिकारी ने गहरा शोक व्यक्त किया। शुक्रवार को तहसील परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व एसडीएम (न्यायिक) अशोक कुमार सिंह और तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने किया। शोकसभा का संचालन बार  एसोसिएशन घोसी के अध्यक्ष अनिल मिश्र ने किया। उन्होंने भोलानाथ जी के सरल स्वभाव और सामाजिक सेवा भावना को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षति व्यक्तिगत ही नहीं, बल्कि सामाजिक भी है। दिवंगत भोलानाथ जी अपने पीछे एक संस्कारी और प्रशासनिक सेवा में समर्पित पुत्र छोड़ गए हैं, जो अपने पिता के आदर्शों पर चलते हुए जनता की सेवा में जुटे हैं।

शोक सभा में नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, नायब तहसीलदार गौरव सिंह, एसडीएम के पेशकार आशुतोष, स्टेनो विपिन, रंजीत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता कालिकादत्त पांडे, बार एसोसिएशन घोसी के महामंत्री राजेश अग्रवाल, पूर्व महामंत्री ब्रजेश पाण्डेय, ब्रह्मदेव उपाध्याय, उमाशंकर उपाध्याय, रमेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, सतीश पाण्डेय, अरविंद सिंह, जनार्दन यादव, पूर्व शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय, भुवेश श्रीवास्तव, अतुल शर्मा  सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

तहसील परिसर में आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा पूर्णतः गमगीन माहौल में संपन्न हुई, जहां हर किसी की आंखें नम थीं और हृदय शोक से भरा हुआ था।