कौशल विकास के जरिए दिव्यांगजन बनेंगे हुनरबाज: प्रदीप सिंह

मऊ । अमरवाणी पुनर्वास केंद्र ताजोपुर मऊ की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित समर कैंप का रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा विधिविधान पूर्वक दीप प्रज्वलित करके और फीता काटकर शुभारंभ किया गया। यहां दिल्ली से चलकर आए एक दृष्टिहीन युवा ने वाराणसी गाजीपुर चंदौली और मऊ जनपद की दृष्टिहीन जनों को उन्नत की राह पर चलने का टिप्स दिया और कहा कि समाज की मुख्य धारा में आगे बढ़ाने की जरूरत है कभी भी भीख नहीं मांगने का प्रयास करें। 
समर कैंप का उद्देश्य दिव्यांग जनों को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रेरित किया जाना है।
दीप प्रज्वलित करके फीता काटकर समर कैंप का सुबह आरंभ करने के दौरान मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि अपने हुनर के जरिए खुद और समाज का विकास कर सकते हैं इसलिए समर कैंप में अधिक से अधिक ज्ञान का आयोजन कीजिए ताकि अपनी आर्थिक स्थिति आप खुद मजबूत कर सकें। 
 संस्था के निदेशक जूलियन ने कहा कि संस्था आपको हर संभव मदद देगी लेकिन खुद का आत्मविश्वास पैदा करने की जरूरत है। तभी आर्थिक उन्नत हो सकती है। सह निदेशक प्रेमचंद ने सभी के प्रति आभार जताया।समस्त फादर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर व मऊ से उपस्थित दिव्यांगजनों ने प्रेरणादाई कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 
दिल्ली से आए दृष्टिहीन युवा विशाल कुमार ने आह्वान किया कि अपने शारीरिक अक्षमताओं को देखने के बजाय भगवान ने हमें कुछ क्षमताएं दिए हैं, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा एवं अपने रुचियां पहचानते हुए अपने जीवन को निखारना होगा, और  समाज के साथ कम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना होगा । 
कई विषयों के प्रति मुख्य अतिथि द्वारा जागरूक किया गया। वहीं संस्था के निदेशक ने दिव्यांगजानों जरूरतमंदों को रोजगार हेतु सहयोग देने एवं जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
रोजगार संबंधित अगरबत्ती बनाना, फिनायल, हार्पिक डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, सिलाई, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग, एलईडी बल्ब रिपेयरिंग, एसी रिपेयरिंग आदि मुख्य रोजगार संबंधित ट्रेडों से प्रतिभागी लाभान्वित होंगे। जिसका मुख्य अतिथि ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मौके पर संस्था के कोऑर्डिनेटर राजेश यादव, सुजीत कुमार, जयप्रकाश, उषा, रजनी व अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।