प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित सम सेमेस्टर माह मई /जून 2025 की परीक्षाएं जनपद मऊ के दो परीक्षा केदो पर क्रमशः राजकीय पॉलिटेक्निक मऊ एवं राजकीय पॉलिटेक्निक घोसी [ पीपीपी मोड ] पर संचालित हो रही है यह परीक्षाएं दिनांक 14.05. 2025 से शुरू होकर 17.06.2025 तक संचालित होगी ।समस्त परीक्षाएं नकल विहीन सुचारू रूप से जनपद में संचालित हो रही है अभी तक किसी भी प्रकार की कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ आज प्रातः 278 छात्र पंजीकृत थे एवं सायं काल परीक्षा में कुल 547 छात्र पंजीकृत है।
केंद्र अधीक्षक बी.एन.चौधरी प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक मऊ ने मीडिया को दी जानकारी