आज जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में डी.जी. शक्ति योजना के अंतर्गत टैबलेट एवं लैपटॉप वितरण के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। डी.जी. शक्ति योजना, उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है। इस योजना के तहत, प्रदेश के कॉलेजों के छात्रों को स्मार्टफ़ोन या टैबलेट दिया जाता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए, छात्रों को मेरी पहचान पोर्टल के ज़रिए ई-केवाईसी कराना होता है। बैठक के दौरान शासन द्वारा जारी रैंकिंग में जनपद मऊ की टैबलेट एवं लैपटॉप वितरण की स्थिति खराब पाए जाने पर अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त महाविद्यालयो, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित अन्य संबंधित संस्थाओं को उपलब्ध कराए गए टैबलेट एवं लैपटॉप को वितरण दो दिनों के अंदर करने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने ऐसे महाविद्यालयों, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा अन्य संस्थाओं को, जिन्होंने ई केवाईसी न कराया हो, वे तत्काल ई केवाईसी करा कर टैबलेट एवं लैपटॉप प्राप्त करते हुए उनके वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण किया जा रहा है अतः समस्त आईटीआई, फार्मेसी एवं महाविद्यालय प्राप्त टैबलेट एवं लैपटॉप को जल्द से जल्द वितरण कराए अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
बैठक के दौरान प्रधानाचार्य आईटीआई अरुण कुमार यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।