मऊ- साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अद्रा इंजिनियरिंग ग्राउंड पर चल रहे 7 वीं डी आर एम कप 2025 मे आज के लीग का अंतिम मुकाबला मैच वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ और सिगमा स्पोर्ट्स अकेडमी दानापुर के बीच खेला गया मऊ के कप्तान अखिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो मे मात्र 2 विकेट के नुकसान पे 176 रन बनाये विभव 28,आदित्य 24,गोलू* 25 और अखिल के नाबाद 73 रन बनाये दानापुर की तरफ से केवल अनिकेत को 1 विकेट मिला जब सिगमा स्पोर्ट्स अकेडमी दानापुर बैटिंग करने आयी तो नियमित अंतराल पर शुरुआत से ही विकेट पर नहीं टीक पाए और ऋषिकेश ने सर्वाधिक 21 बनाये और पूरी टीम 18.5 ओवर मे 111 रन पर ऑल आउट हो गई वेदांत क्रिकेट क्लब की तरफ से रवि, कुलदीप को 1-1,राहुल और प्रवीण को 2-2 तो अभिषेक अहीर ने 4 विकेट लेकर मैच के हीरो रहे अपने पुल मे पूरा मैच जीतकर वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ उत्तर प्रदेश की टीम सेमीफाइनल मे प्रवेश किया कल अपना सेमीफाइनल मुकाबला सुबह 9 बजे से वाई सी ए धनबाद झारखण्ड के खिलाफ खेलेगी आज के मुख्य अतिथि ने अभिषेक यादव को मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा इस मौके पर मेराज खान, अजित सिंह, डॉ राहुल राय, शौजेब खान, आयोजन कर्ता अशोक यादव जी और रेलवे के अधिकारी महोदय उपस्थित रहे।
HomeUnlabelled
सिगमा स्पोर्ट्स अकैडमी दानापुर को हराकर वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ यू पी की टीम पहुंची सेमीफाइनल में