माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के छात्र रहे ओमकार सिंह ने विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतिभा-2025 कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने गृह जनपद मऊ और विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। आपको बता दें कि प्रतिभा-2025 कार्यक्रम विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं।
आपको बता दें कि इससे पूर्व प्रतिभा-2024 कार्यक्रम में भी ओमकार सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रभावी परिचय दिया था, जिससे उनकी निरंतर सफलता और मेहनत का प्रमाण मिलता है।
प्रतिभा-2025 के अंतर्गत आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में ओमकार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान हासिल कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त फीचर लेखन प्रतियोगिता में ओमकार सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तत्क्षण भाषण और क्विज प्रतियोगिता में भी ओमकार सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की।
ओमकार सिंह को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 28 जनवरी को विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विजय मनोहर तिवारी जी के कर-कमलों से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह विश्वविद्यालय परिसर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जिसमें ओमकार सिंह का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। उनकी इस उपलब्धि पर मऊ जनपद के शिक्षाविदों, पत्रकारों एवं समाज के विभिन्न वर्गों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर ओमकार सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं शुभचिंतकों को देते हुए उनके प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
यह सफलता न केवल ओमकार सिंह की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि मऊ जनपद के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
