रोटरी क्लब मऊ द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निःशुल्क जांच एवं ऑपरेशन शिविर का दूसरा कैम्प नगर के डोमनपुरा स्थित एम ए ए फाउंडेशन परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में कुल लगभग 150 मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच की गई, जिसमें से 52 मरीज ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाए गए। इनमें से 36 मरीजों को वाराणसी स्थित आर.जे. शंकरा नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया
अध्यक्ष डॉ. ए.के. सिंह ने कहा कि मोतियाबिंद जैसी बीमारी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन जाती है। रोटरी क्लब मऊ का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति केवल पैसों के अभाव में रोशनी से वंचित न रहे। इसी सोच के साथ यह निःशुल्क जांच एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया है। आने-जाने, भोजन से लेकर ऑपरेशन तक की सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क दी जा रही हैं। भविष्य में भी रोटरी क्लब ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहेगा
सचिव डॉ. एस. खालिद ने बताया कि* रोटरी क्लब मऊ द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निःशुल्क जांच एवं ऑपरेशन शिविरों की श्रृंखला लगातार जारी रहेगी। *इसी क्रम में अगला निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर आगामी 5 अप्रैल को पुनः आयोजित किया जाएगा*, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल सके
*कार्यक्रम के सह-संयोजक रोटेरियन सौरभ बरनवाल ने शिविर में सहयोग देने वाले सभी लोगों, आए हुए मरीजों एवं सहयोगी संस्थान आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया*
इस अवसर पर रोटरी क्लब मऊ के *कोषाध्यक्ष मनीष तानवानी, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. असगर अली, रोटेरियन सचिंद्र सिंह, रोटेरियन पुनीत श्रीवास्तव, रोटेरियन तेज प्रताप तिवारी एवं अन्य रोटरी सदस्य* बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब द्वारा समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों को बेहतर नेत्र सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
