बलिया: रेल सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आई है।

किडिहरापुर रेलवे स्टेशन से चकरा हाल्ट एवं इंदारा रेलवे स्टेशन के बीच रेल स्लीपर से शरारती तत्वों ने करीब 71 पेंडारी क्लिप निकाल दिए। इसकी जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया और बेल्थरारोड, मऊ से लेकर वाराणसी तक के अधिकारियों के कान खड़े हो गए। हालांकि देर रात से सुबह तक करीब 9 ट्रेन भगवान भरोसे ही गुजर गई लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। संयोग ठीक रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और रेल दुर्घटना की नापाक कोशिश नाकाम रही। सबसे ज्यादा ईआरसी यानी पेंडारी क्लिप कीड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के पास अवराई कला गांव के रेल पुल संख्या 55 के पास निकाली गई थी। किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद आनन फानन में मऊ आरपीएफ ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रेल पटरी के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए रेलवे ने टीम गठित कर दिया है और तत्काल सभी रेल पटरी को दुरुस्त किया गया। गुरुवार को वाराणसी डीआरएम आशीष जैन ने कीड़िहरापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी को छेड़छाड़ से बचाने के लिए बैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए।
किडिहरापुर रेलवे स्टेशन से चकरा हाल्ट एवं इंदारा रेलवे स्टेशन के बीच रेल स्लीपर से शरारती तत्वों ने करीब 71 पेंडारी क्लिप निकाल दिए। इसकी जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया और बेल्थरारोड, मऊ से लेकर वाराणसी तक के अधिकारियों के कान खड़े हो गए। हालांकि देर रात से सुबह तक करीब 9 ट्रेन भगवान भरोसे ही गुजर गई लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। संयोग ठीक रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और रेल दुर्घटना की नापाक कोशिश नाकाम रही। सबसे ज्यादा ईआरसी यानी पेंडारी क्लिप कीड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के पास अवराई कला गांव के रेल पुल संख्या 55 के पास निकाली गई थी। किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद आनन फानन में मऊ आरपीएफ ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रेल पटरी के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए रेलवे ने टीम गठित कर दिया है और तत्काल सभी रेल पटरी को दुरुस्त किया गया। गुरुवार को वाराणसी डीआरएम आशीष जैन ने कीड़िहरापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी को छेड़छाड़ से बचाने के लिए बैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए।
