पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना हलधरपुर की संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान चकरा मोड़ पहसा के पास से 05 शातिर शराब तस्कर प्रवीण कुमार पासवान उर्फ डब्लू पुत्र छठ्ठू पासवान निवासी रामपुर थाना दोकटी, नरेन्द्र दुबे पुत्र स्व0 कन्हैया दुबे निवासी ग्राम रामपुर थाना दोकटी, अजय कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 गोपाल जी जायसवाल निवासी वार्ड न0 24 चमन सिंह बाग रोड़ थाना कोतवाली जनपद बलिया, राजा कुमार पुत्र विन्देश्वर राय निवानी ग्राम महुआ थाना महुआ जनपद वैशाली राज्य बिहार, नवीन सिंह पुत्र राम सिंघासन सिंह निवासी रूद्रपुर थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया के कब्जे से 2008 पैकेट अंग्रेजी शराब कुल 361.44 लीटर तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद चारपहिया वाहन (बोलेरो व पीकअप) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। बरामद 02 चारपहिया वाहनो को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1. प्रवीण कुमार पासवान उर्फ डब्लू पुत्र छठ्ठू पासवान निवासी रामपुर थाना दोकटी जनपद बलिया।
2. नरेन्द्र दुबे पुत्र स्व0 कन्हैया दुबे निवासी ग्राम रामपुर थाना दोकटी जनपद बलिया।
3. अजय कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 गोपाल जी जायसवाल निवासी वार्ड न0 24 चमन सिंह बाग रोड़ थाना कोतवाली जनपद बलिया।
4. राजा कुमार पुत्र विन्देश्वर राय निवानी ग्राम महुआ थाना महुआ जनपद वैशाली राज्य बिहार।
5. नवीन सिंह पुत्र राम सिंघासन सिंह निवासी रूद्रपुर थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया।
बरामदगी–
1-2008 पैकेट अंग्रेजी शराब कुल 361.44 लीटर।
2.02 अदद चारपहिया वाहन (बोलेरो व पीकअप) ।