मऊनाथ भंजन। नगर पालिका के बैठक कक्ष में सब्जी फरोशों के साथ पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बैठक की। बैठक में उन्होंने सब्जी बेचने में आनी वाली समस्याओं का भी संज्ञान लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दान कबीर घास बाजार स्थित नगर पालिका की भूमि में स्थापित पुरानी सब्जी मण्डी को नये जर्त पर बनवाने के लिये वहां के दुकानदारों से वार्ता करना था जिसके लिये पालिकाध्यक्ष के बुलावे पर वहां से उन दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमण्डल जिन्हें पूर्व में वहां पर दुकानें एलाट हुयी हैं अरशद जमाल से मिलने आया।
आपको बता दें कि उक्त सब्जी मण्डी भवन में पिछले कई दशक से सब्जी बेचने कार्य लगातार चल रहा है जो अत्यन्त जर्जर स्थिति में है तथा जहां पर बढ़ती हुयी आबादी के चलते काफी जाम लगा रहता है और पूरे दिन आवागमन बाधित रहता है।
पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि इस बैठक में समीक्षा के दौरान मालूम हुआ कि इस सब्जी मण्डी में पहले से ही लोगों को दुकानें एलाट हैं। इनके अतिरिक्त भी वहां पर छोटे छोटे बहुत से दुकानदार सब्जी फरोश रास्ते पर भी सब्जी बेच कर अपनी जीविका चलाते हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका का यह भवन जर्जर होने से किसी भी समय दुर्घटना घट सकती है। सड़क पर सब्जी की दुकानें लगने से आवागमन में भी प्रकार की दिक्कतें विद्यमान हैं। उन्होंने बताया कि सब्जी मण्डी में सरकारी भूमि की कमी नहीं है मगर उसका निर्माण योजनाबद्ध नहीं है।
अध्यक्ष जी ने बताया कि अव्यवस्थित निर्माण होने के कारण वहां पर काफी भूमि का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। इस लिये नगर पालिका पूरी भूमि पर चौड़े मार्ग बना कर बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण करना चाहती है जहां पर बड़ी बड़ी दुकानों के साथ अन्य हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध है।
इस प्रस्तावित बहुउद्देश्यीय एवं बहुतल भवन में भू-तल पर पुराने दुकानदारों को दुकानें अलाट की जोयेंगी जबकि ऊपरी तल पर भी व्यवसायिक केन्द्र की स्थापना की जायेगी जो उसमें पहले से रहने वाले लोगों की सलाह व मश्वेरे से बनेंगे।
अरशद जमाल ने बताया कि सर्वप्रथम प्रस्तावित भवन का नक्शा तैयार किया जायेगा फिर पुराने दुकानदारों के लिये दुकानें चिन्हित कर नंबरिंग की जायेगी। उसके उपरान्त किराया व जमानत की धन राशि तय होगी उसके बाद नगर पालिका परिषद और दुकानदारों के मध्य ऐग्रीमेंट होगा। सभी अवश्यक प्रक्रिया पूर्णं करलेने के उपरान्त प्रस्तावित भवन का निर्माण आरम्भ कर दिया जायेगा। श्री जमाल ने बताया कि इस भवन के निर्माण में लगभग एक वर्ष का समय लगेगा। इस अर्से में वहां पर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी ताकि न तो उनका जीवन यापन प्रभावित हो,न उन पर किसी प्रकार का कुप्रभाव पड़े और न ही उनकी जीविका बाधित हो।
श्री जमाल ने बताया कि हम यह चाहते हैं कि पूरे नगर के विकास के क्रम में सब्जी मण्डी की भी कायकल्प हो जाये जिसके लिये बाजार के नये आयामों के आधार पर सब्जी मण्डी का निर्माण किया जाना नितांत आवश्यक है ताकि सभी को रोजगार करने में मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हों।
उन्होंने योजना के बारे में बताते हुये कहा कि वहां पर आवागमन के लिये चौड़े चौड़े रास्ते, सब्जियों को लाने लेजाने हेतु व्यवस्थित रोड, बड़ी बड़ी दुकानें, साफ सुथरा वातावरण तथा ग्राहकों के लिये प्रतीक्षालय, प्राथमिक उपचार केन्द्र, शौचालय, पालिका के विशेष कर्मचारियों की तैनाती के साथ अन्य बहुत सी सुविधाओं से लैस सब्जी मण्डी परिसर बना कर आपके हवाले करने का मेरा संकल्प है।