मऊ जनपद के सराय लखनसी थाना अंतर्गत ग्राम सभा बबुआ पुर के ग्राम प्रधान रामबचन के ऊपर दो बाइक सवार हमलावरों ने तकरीबन 7से 8बजे शाम को फायर कर दिया, जिसमें ग्राम प्रधान बाल बाल बच गए, बताते चले की शाम को करीब 7से 8बजे के बीच रामबचन अपने दरवाजे पर मोबाईल से बात कर रहें थे कि रैकवारे डीह के तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक आये और उनके ऊपर फायर कर दिए निशाना चूक गया तब तक प्रधान भाग कर जान बचाये, और बाइक सवार कझा की तरफ भाग गये, प्रधान ने इसकी सूचना, थाने पर दीया, मौक़े पर थानाध्यक्ष सहित जिला के आला अधिकारी भी पहुंचे, प्रधान का बयान लिया और कार्यवाही में जुट गए, खबर लिखें जाने तक हमलावारो का कोई सुराग नहीं मिला, तथा हमलावर फरार हैं,
