डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में इनर व्हील क्लब द्वारा क्रिकेट की एक प्रगतिशील प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब की सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
क्लब की अध्यक्ष मीना अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएँ सशक्त हैं और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्टेडियम के ओमेन्द्र सिंह जी द्वारा गुब्बारे आकाश में उड़ाकर कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की गई।
भूपेंद्रनाथ क्रिकेट कोच ने सिक्का उछालकर टॉस कराया और टीमों का चयन किया।टीम की कप्तान मीना लाल एवं रितु अग्रवाल ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खेल का विधिवत शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में क्लब की सचिव डॉ. अंजूला दिवेदी, कोऑर्डिनेटर डॉ. रुचिका मिश्रा, डॉ. कुसुम वर्मा, सुनीता खंडेलवाल, विनीता पांडे जी, डॉ. निवेदिता, डॉ. सुजाता, पद्मा मिश्रा जी, पूनम गुप्ता, शिवा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, रंजना जलान, मीता जलान, निधि अग्रवाल, डॉ. कंचन एवं नीलम सर्राफ टीम में सम्मिलित रहीं।
सभी सदस्यों ने दे दनादन बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पूरा क्रिकेट मैच अत्यंत रोमांचक, अनुशासित और प्रशंसनीय रहा, जिसकी सभी ने भरपूर सराहना की।
