मऊ नाथ भंजन मऊ । शासन के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद, मऊ का वार्ड नं0 22 हठ्ठीमदारी शहर का पहला आशा किरण आर्दश वार्ड घोषित किया गया है । इस वार्ड का उद्घाटन आज अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार की उपस्थिति में पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने फीता काटकर किया । उद्घाटन के समय वार्ड सभासद फखरे आलम, सभासद प्रतिनिधि नौशाद अहमद, नसीम अख्तर, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर मनीष सिंह के अतिरिक्त स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य मौजूद रहे । इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने कहा कि शहर का वार्ड नं0 22 हठ्ठीमदारी को आशा किरण आदर्श वार्ड घोषित किया गया है । 
      आपको बताते चलें कि इस वार्ड को पूर्ण रुप से विकसित किया जायेगा । वार्ड में पेय जल, सफाई की समूचित व्यवस्था करने के साथ-साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, पार्क का निर्माण किया जायेगा । इस वार्ड में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जायेगा तथा जगह-जगह कूड़ेदानों की व्यवस्था की जायेगी। जिससे इस वार्ड को आदर्श वार्ड बनाया जा सके । अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस वार्ड में अनेक बिन्दुओं पर कार्य किया जायेगा । जिसमें वार्ड में दो बार दैनिक सफाई की सुविधा, प्रत्येक घर से कूड़ा एकत्रीकरण, कम्पोस्टिंग की सुविधा, चयनित वार्ड के लिये विशेष रुप से कर्मचारी की उपलब्धता, उचित उचित दूरी पर कूड़ेदान की उपलब्धता, सौंदर्यीकरण, जल उपचार की समुचित व्यवस्था शामिल है ।
