इराक में हुवे अंतराष्ट्रीय गेम में Mau जिले के युवा ने कांस्य पदक जीतकर जिले का किया नाम रोशन


 उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से है जहां मऊ जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के कुशमौर ग़ांव के रहने वाले कुश सिंह ने इराक में हुवे अन्तरष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है । टूर्नामेंट जीत कर आज वापस आपने गृह जनपद आने पर क्षेत्र के लोगों ने अन्तरष्ट्रीय खिलाड़ी कुश सिंह का फूल माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया । 


     बताते चलें कि इराक में हुवे अंडर 18 अन्तरष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम में शामिल कुशमौर ग्राम के निवासी सूर्यनाथ सिंह के पुत्र कुश सिंह भारतीय टीम के सात सदस्यीय खिलाड़ियों में शामिल थे । इराक में हुवे अन्तरष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कुश सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुवे भारत को तीसरा स्थान दिलाते हुवे टीम को कांस्य पदक दिलाया । वहीं बेस्ट प्रदर्शन करने के कारण कुश सिंह को इराक में बेस्ट ब्लॉकर के खिताब से भी सम्मानित किया गया । इरकनसे लौटने वे बाद मऊ के लोगों में कुश सिंह की प्रतिभा के कारण भारत को मेले कांस्य पदक की सभी प्रशंसा कर रहें हैं ।