डीजे पर देशभक्ति के गीत पर थिरकने लगे डाक्टर


आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "हम सब एक है" की मुहीम पर एक प्रभात फेरी का आयोजन शारदा नारायन हॉस्पिटल एव शारदा नारायन इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल की तरफ से किया गया जिसमे शहर के विभिन्न वर्ग डॉक्टर,नर्स,व्यव्यसायिक,कृषक,आशा बहुए,अधिवक्ता,शिक्षक,स्वक्षाग्रहियो, पत्रकार,एम्बुलेंस एसोसिएशन के आदि लोग शामिल हुए। पद यात्रा ग़ाज़ीपुर तिराहा से शुरू होकर शहीद स्मारक स्थल सिंधी कॉलोनी पे समाप्त हुई जहा उन्हें पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। छात्राओं ने 100 मी लम्बा तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जय एव इंकलाब ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद शहर की अलग-अलग कालोनियों और अलग-अलग संगठनों के युवाओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस यात्रा में शामिल हुए।शहर की सड़कों पर लोगो में भारी उत्साह दिखाई दिया। देश भक्ति के गाने पर डीजे की धुन पर डॉक्टर थिरकने लगे ,पद यात्रा का नेतृत्व अस्पताल के चैयरमेन डॉ संजय सिंह ,इंस्टिट्यूट की चैयरमेन डॉ एकीका सिंह ,सुजीत सिंह ने किया।शहीद स्थल पर बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति ने सबकी आँखे नम करदी।पद यात्रा समापन के दौरान डॉ संजय सिंह ने स्वंत्रता सेनानी अमर शहीद श्री दुखी राम एव शहीद श्री कलिका प्रसाद जी को याद करते हुए कहा की 'अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ये लोग वीरगति को प्राप्त हुए थे जिनकी याद में आज हम सभी लोग यहाँ इकठ्ठा हुए है। देश के लिए उनका बलिदान हमेशा अमर रहेगा और हमें प्रेरित करता रहेगा। ऐसे लोगो की वजह से हमें आज़ादी मिली साथ ही उन्होंने इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रशासन के सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया। मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के सफल आयोजन के लिए उन्होंने ने डॉक्टर एसोसिएशन, आईएमए,रोटरी क्लब मऊ,शारदा नारायन हॉस्पिटल ,जनपद के विभिन्न संगठनो,एवं जनपदवासिओ को धन्यवाद दिया।