राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ जालौर जिले के पढ़ने वाले दलित छात्र को पीटने पर दीया जिलाधिकारी को ज्ञापन

कलेक्ट्रेट-मऊ। उत्तर प्रदेशीय अनु. जाति/ अनु.जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ उ.प्र., सम्यक समाज सेवा संस्थान, मऊ, बहुजन कल्याण परिषद, जस्टिस एडवोकेट फोरम आदि एवं समस्त बुद्धवादी/आंबेडकरवादी/ समतावादी संगठन एवं समाजिक कार्यकर्ता संयुक्त रूप से संयोजक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती के नेतृत्व एवं प्रदेश संरक्षक शिवचंद राम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ ज्ञापन राजस्थान के जालोर जिले के सापला क्षेत्र सुराणा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के तीसरी कक्षा में पढ़ रहे छात्र इंद्र कुमार पुत्र देवाराम मेघवाल की हेड मास्टर छैल सिंह द्वारा उसके पानी पीने वाले बर्तन को छूने पर छुआछूत के कारण बच्चे को पीट-पीट कर हत्या करने वाली घटना के विरोध एवं न्याय के लिए संवैधानिक दायरे में प्रतिरोध मार्च करते हुए माननीय राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन मा. जिलाधिकारी मऊ द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट डी.पी.सिंह जी को दिया दिया गया। शिवचन्द राम ने कहा कि राजस्थान जिला जालोर में इंद्र कुमार के हत्यारे को कठोर संगत धाराओं में शीघ्रातिशीघ्र कठोर कार्रवाई की जाय। साथ ही इंद्र कुमार मेघवाल के परिवार को सामाजिक, आर्थिक रूप से सुरक्षा एवं कानूनी संरक्षण प्रदान किया जाए। शिवचन्द राम ने आगे कहा कि इंद्र कुमार मेघवाल के परिवार मांग के अनुसार कम से कम 50 लाख मुआवजा के तौर पर दिया जाय। 
              डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि इंद्र कुमार मेघवाल के परिवार के किसी सदस्य को एक सरकारी नौकरी दी जाए। तथा मेघवाल के परिवार को विधिक सहायता दी जाए। डॉ. भारती ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को और अधिक सख्त करते हुए प्रभावी बनाया जाए। था ऐसे संवैधानिक प्रावधान किए जाएं जिससे कि दलित समाज एवं कमजोर वर्गों के साथ इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। मुन्नू राम ने कहा कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक विकास में बाधित करने वाले मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए विशेष प्रकोष्ठ गठित किया जाए।
                   इस अवसर पर पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक व संरक्षक शिव चन्द राम, पूर्व सदस्य जिला पंचायत मुन्नू राम, महासंघ के संरक्षक तपेश्वर राम, राजकुमार , डॉ तेजभान, हरिन्द्र कुमार, गोपाल जी, रामजन्म सागर, दिनेश कुमार गौतम, अश्विनी, एडवोकेट प्रेमचंद कौशल,एडवोकेट प्रमोद कुमार रावत, एडवोकेट हरिनाथ राम, ज्ञानचंद कन्नौजिया, विजय बहादुर, भूपेन्द्र वीर,सरोज कुमार, पृथ्वीराज, गुलाबचन्द, एडवोकेट विजय कुमार, रवीन्द्र, शिवशंकर, सुभाष, बाबूराम, शैलेश कुमार, विजय कुमार, मुन्ना राम, रंजीत, रवि प्रकाश, अरुण कुमार, अखिलेश कुमार, डॉ राम शिरोमणि, सुभाष चंद, प्रभुनाथ आदि उपस्थित रहे।