जिला स्तरीय बालक/बालिकाओं की क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिला स्तरीय बालक/बालिकाओं की क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। .बालक वर्ग की कास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता में 53 प्रतिभागियों ने तथा बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता में 31 बालिका खिलाडि़यों ने भाग लिया । बालक वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस पुलिस लाईन मऊ से प्रारम्भ होकर स्टेडियम, मऊ में समाप्त हुई। जिसका शुभारम्भ श्री अविनाश पाण्डेय पुलिस अधीक्षक, मऊ द्वारा प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। बालिका वर्ग की क्रास कन्टी रेस भीटी से स्टेडियम तक सम्पन्न हुई जिसका शुभारंंभ मुकेेश कुमार सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी, मऊ द्वारा बालिका प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इसके बाद क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का परिणााम निम्नवत् है- बालक वर्ग- में सुुशील ने प्रथम, मनीश राजभर ने द्वितीय, रोहित यादव ने तृतीय, सोनू यादव ने चतुर्थ, रितिक कुमार ने पंचम एवं उपेन्द्र चैहान ने शश्ठम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की क्रास कन्टी रेस प्रतियोगिता में मंंशा चैहान ने प्रथम, अंषिका यादव ने द्वितीय, निर्मला ने तृतीय, संजू राजभर ने चतुर्थ, साधना ने पंचम एवं शशिकला ने शश्ठम् स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में क्रास कन्टी रेस प्रतियोगिता के उपरान्त स्टेडियम में बालक वर्ग की400 मी0 की दौड़ करायी गयी। जिसमें रजनीकान्त, आयुष सिंह, एवं गोली राजभर क्रमष प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। क्रास कन्ट्री रेस के विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरण श्री राम सिंह वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, महोदय के द्वारा किया गया, इसी अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा प्र्रशस्ति्त प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिसमें रष्मि सिंह, (अन्तर्राश्टीय हाॅंकी खिलाड़ी), अबूजर एजाज, राश्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी, रंजन श्रीवास्तव, गुलशन राजभर एवं आकाश गुप्ता(राश्ट्रीय हैण्डबाल खिलाडी) उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री कृष्ण मोहन पाठक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, श्री रामबाबू त्रिपाठी, परियोजना निदेषक, श्रीमती राशि मिश्रा, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, ओम प्रकाष मिश्रा, समन्यक नेहरू युवा केन्द्र, सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। 
         जिला ओलम्पिक संघ के समन्वय से आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें फ्री इण्डिया क्लब मऊ को यंग अंसार क्लब, खैराबाद ने 1-0 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। फ्री इण्डिया की टीम उप विजेता रहीं। फुटबाल प्रतियोगिता के साथ जिला ओलम्पिक संघ के समन्वय से आयोजित वालीबाल, एथलेटिक्स, कुष्ती, कबड्डी, हैण्डबाल, हाॅकी एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता में विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरण आज 15 अगस्त, 
          अन्त में श्री मुकेश कुमार सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी, मऊ द्वारा इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि , गणमान्य नागरिकों, खिलाडि़यों, दर्शको का स्वागत एवं हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। 2022 को सायंकाल 4.00 बजे किया गया। इन प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, महोदय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री आनन्द सिंह, सचिव, जिला ओलम्पिक संघ, मऊ, श्री अजहर कमाल फैजी, अध्यक्ष, जिला हैण्डबाल संघ, ओमेन्द्र सिंह, हाॅंकी, संजय                              सिंह, हाॅंकी, संजय सिंह हैण्डबाल, मंगल सिंह, कुश्ती, हाॅंजी मुनौवर, फुटबाल, राजीव कुमार जायसवाल, राजेष यादव, अखिलेष कुमार खरवार, जैनुल आबदीन, मोईन अली, दिवाकर सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।