खेल निदेशालय, उ0प्र0 के तत्वावधान मे हॉंकी के दिग्गज मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में "राष्ट्रीय खेल दिवस" के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टडियम, मऊ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उक्त क्रम में सर्वप्रथम 14 वर्शीय बालकों की हॉंकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ श्रीमती राशि मिश्रा, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, मऊ के द्वारा किया गया । हॉंकी प्रतियोगिता में छः टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्टेडियम येलो उप विजेता एवं स्टेडियम ब्लू विजेता रहीं। जिसका पुरस्कार वितरण कॅुवर मित्रेष सिंह कुषवाहा, जी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ के द्वारा किया गया। इसके साथ ही कबड्डी (बालिका) प्रतियोगिता का शुभारम्भ भी श्रीमती राशि मिश्रा, के ही द्वारा किया गया। जिसमें स्टेडियम ए विजेता व स्टेडियम उप विजेता रही।
इसके उपरान्त बालकों की पिट्ठू रेस दौड, एवं 14 वर्षीय बालकों की फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सभी खेलों का पुरस्कार वितरण कॅुवर मित्रेष सिंह कुशवाहा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ के द्वारा किया गया एवं स्टेडियम परिसर में इन्हीं के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर श्री अंकित जी, उप जिलाधिकारी, श्री राकेश तिवारी, संजय सिंह, सचिव, जिला हॉंकी, अश्वनी सिंह, विजय प्रताप सिंह, मुरलीधर यादव, कोषाध्यक्ष, हॉंकी, मऊ, बार कौंसिल के सौरभ कुमार राय, लल्लन यादव, सचिव, जिला जिम्नास्टिक संघ, राजेेश यादव, राजीव कुमार जायसवाल, जैनुल आबदीन , सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री ओमेन्द्र सिंह, के द्वारा किया गया।
अन्त में उप क्रीड़ा अधिकारी, श्री मुकेश कुमार सब्बरवाल द्वारा इस अवसर पर मुख्य अतिथि, गणमान्य नागरिको एवं खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।
