जनसुनवाई में प्राप्त हुई 11 शिकायतें

नगर पालिका में प्रत्येक सोमवार को संभव के तहत होता है जनसुनवाई का आयोजन
मऊनाथ भंजन, मऊ। नगर पालिका परिषद, मऊ में सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें 11 शिकायतें प्राप्त हुई। ज्ञातव्य हो कि लोगों की समस्या का तुरंत समाधान कराने को लेकर शासन की ओर से संभव कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई की व्यवस्था की गई है। जिसका आयोजन प्रत्येक सोमवार को नगर निकायों में किया जाता है। अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुन आवश्यक कार्यवाही की गयी। आज प्राप्त हुई 11 शिकायतों निर्माण, साफ-सफाई, लाईट, जन्म प्रमाण पत्र आॅनलाइन करने, मृत्यु प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति उपलब्ध कराने से सम्बन्धित रही। जिसेे ससमय निस्तारित करने हेतु अधिशासी अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने बताया कि मा0 नगर विकास मंत्री जी के निर्देश के क्रम में जन शिकायतों के निस्तारण एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु ''सम्भव'' के तहत नगर पालिका परिषद, मऊ में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे से 02 तक पालिका कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान कर अवर अभियंता श्री सी0पी0 दूबे, जलकल जे0ई0 श्री पंकज कुमार वर्मा, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक:- अमृता राय, निर्माण लिपिक धमेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रकाश निरीक्षक चन्द्रिका प्रसाद समेत सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित थे।