माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश, मऊ श्री रामेश्वर महोदय के मार्गदर्शन में मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस पर ''राष्ट्रीय खेल दिवस'' के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन डा0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, कॅुवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा कोविड-19 गाईड लाइन का पालन करते हुए फीता काटकर तथा मेजर ध्यानचन्द्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिव द्वारा बताया गया कि वर्तमान परिस्थिति में कोविड-19 जैसी भयावह संक्रामक बीमारी से लड़ने में खेल एक उत्कृष्ट उपचार है। खेल के द्वारा प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है तथा शरीर स्वस्थ रहता है। उनके द्वारा कहा गया कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। सचिव द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर हॉकी के साथ साथ कबड्डी, फूटबाल, रस्सा कस्सी, पिट्ठू दौर एवं आधुनिक खेल के साथ साथ पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ। साथ ही साथ हाकी खिलाड़ियों में स्टेडियम ब्लू टीम विजेता-श्री उज्जवल भारती, श्री चन्दन गुप्ता, श्री अखिलेश यादव, श्री रोशन राजभर व अमन गोड़ तथा स्टेडियम रेड उप विजेता-श्री शिवा यादव, श्री सूरज भारती, श्री कौशल कुमार,श्री नमन यादव व श्री सचिन कुमार को मेडल दिया गया तथा कबड़ी खिलाड़ियों में-प्रिया खरबार, कुसुुम राजभर, पिंकी राजभर, रिया श्रीवास्तव, काजल वर्मा, निर्मला राजभर, छाया व नेहा राजभर को सचिव द्वारा मेडल दिया गया एवं स्टेडियम बाटिका में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, श्री कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, जिला क्रीड़ा अधिकारी,मऊ श्री मुकेश सब्बरवाल, पैनल अधिवक्ता श्री सौरभ राय, हाकी संघ के अध्यक्ष श्री ओमेन्द्र सिंह, क्रीड़ा सचिव श्री संजय सिंह, मनोनित सभासद श्री राकेश तिवारी एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी व मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
