उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में लगातार अवैध तरीके से पोखरी की जमीन पर आलीशान बनाकर रह रहे लोगों के मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है मऊ में चार मकानों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है मधुबन थाना क्षेत्र के लकूरा गांव का मामला है।अवैध तरीके से वह करी की जमीन पर निर्माण कर कर बनाया गया मकान को उप जिलाधिकारी के आदेश पर और तहसीलदार की मौजूदगी में जमींदोज कर दिया गया है सरकारी जमीन पर मकान बनाने के मामले में न्यायालय उप जिलाधिकारी न्यायालय कार्यालय से आदेश पर तहसीलदार सहित क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मकान को जमींदोज कर दिया गया
वहीं तहसील प्रशासन ने लकुरा गांव निवासी कन्हैया पुत्र सनेही द्वारा गांव की सरकारी पोखरी गाटा संख्या 287 रकबा 0.0238 हे. पर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अनाधिकृत रूप से पक्की मकान बना लेने के संदर्भ में हाईकोर्ट में रिट दाखिल किया था। जिस पर हाईकोर्ट ने 19 अप्रैल 22 को उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 671 के तहत पोखरी से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया था। तहसील प्रशासन ने पोखरी की पैमाइश कराकर किए गए अतिक्रमण को हटा लेने को कहा था। बावजूद इसके अतिक्रमण को हटवाया नहीं गया। शनिवार की दोपहर एसडीएम कोमल यादव, सीओ उमाशंकर उत्तम, तहसीलदार आनंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय भारी पुलिस बल, पीएसी व महिला आरक्षियों के साथ मौके पर पहुंचे। तहसील प्रशासन ने जेसीबी मशीन के द्वारा गांव के रामप्रताप पुत्र जोगी, सरस्वती देवी पत्नी स्व. सुरेंद्र, रमेश, हरिन्द्र, विरेन्द्र, सुरेश पुत्रगण स्व. बुल्ला की पोखरी पर बनी पक्की मकान को गिरा दिया गया।
