कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोपाकोहना के पुरवा पुराने कोपा में व्यवसायी परिवार के घर के दूसरी मंजिल पर रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गयी।घर से आग की लपटे निकलते देख घर वालो ने बाहर निकल शोरगुल मचाया तो आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। थोड़ी ही देर में सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गयी और किसी प्रकार आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक उसमे रखा किराना का दाल चावल ,तेल घी ,और अन्य सामान करीब साढ़े तीन लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया।
आपको बता दे क्षेत्र के कोपा कोहना के पुरवा पुराने कोपा में मौर्या बस्ती में छेदी लाल गुप्ता का दोमंजिला मकान है। मकान के निचले हिस्से में उनका परिवार तो ऊपर के हिस्से को गोदाम बनाते हुए उसमे किराना का सामान रखा हुआ था। रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे अज्ञात कारणों से उसमे आग लग गयी ,देखते देखते मकान से ऊंची ऊंची लपटे निकलने लगी। परिवार के लोगो ने ऊपरी मंजिल से लपटे निकलते देख घर से बाहर निकलकर शोरगुल करने लगे। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। थोड़ी ही देर में सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गयी और किसी प्रकार आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक उसमे रखा किराना का दाल चावल ,तेल घी ,और अन्य सामान करीब साढ़े तीन लाख रूपये सामान जलकर राख हो गया।
