दिनचर्या, ऋतुचर्या के द्वारा ही शरीर होगा निरोग : कुलपति डॉ. एके सिंह

 बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम का हुआ आयोजन 
पायनियर डिजिटल समाचार सेवा से चंद्रशेखर श्रीवास्तव की विशेष रिपोर्ट 
मऊ । बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल, लाड़नपुर, कोपागंज के सभागार में ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम के चौथे दिन मुख्य अतिथि डा.एके सिंह कुलपति महायोगी गुरूगोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने नव प्रवेशित छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि अपना विजन स्पष्ट रखें और कड़ी मेहनत के बिना जीवन मे कुछ हासिल नहंी होता। उन्होंने कहा कि दिनचर्या, रात्रिचर्या एवं ऋतुचर्या के द्वारा हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं। इस अवसर पर उन्होने कालेज द्वारा गोंद लिए पाँच गाँवो के प्राईमरी विद्यालय में इन्टर्नशिप के छात्रों द्वारा बच्चों को योग की ट्रेनिगं देने को निर्देशित किया, जिससे आने वाली पीढ़ी रोग मुक्त रह सकें। यही नही उन्होंने प्रति छात्र पाँच लोंगों को योग का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य दिया, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोंग निरोगी रह सकें। इसके साथ ही इन्होने गोंद लिये गाँव मे अधिक से अधिक पौधारोपण का अभियान चलाने का आवाहन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला प्रचारक राजीव नयन जी ने आयुर्वेद के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. मनीष राय, प्राचार्य डॉ. एनके जायसवाल, डा.मनोज कौशल, डा.सुरेश यादव, डा.जेपी दूबे, डा.अर्चना, डा.प्रीती, डा.आशुतोष सिंह, डा.विजय यादव, डा.उपेन्द्रनाथ, डा.आवेश, डा.कविता सिंह आदि उपस्थित रहे।