पिकअप एवं मोटरसाइकिल में हुई टक्कर बाइक सवार की हुई मौत

मऊ--  सड़क दुर्घटना में कोतवाली के शाही कटरा निवासी 23 वर्षीय फैयाज पुत्र अबुलैस की रानीपुर के पास मौत हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही परिवार जनों में मौत को लेकर हाहाकार मच गया है