विद्युत वितरण खंड -प्रथम के अंतर्गत उपखंड-द्वितीय के उपखण्ड अधिकारी श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में शासन की मंशा के अनुरूप हाई लॉस फीडरों की विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत मॉर्निंग रेड की गयी !जिसमें रहजनिया क्षेत्र के मुहल्ला प्रेमा राय, जहांगीराबाद के डोमनपुरा गोलवा और बड़ागाँव के डोमनपुरा चमनपुरा क्षेत्र में लगभग 50 घरों की सघन जाँच की गयी!मॉर्निंग रेड से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही!वही अवैध कटिया ,बायपास जैसे 12 लोगों पर FIR दर्ज कराई गई साथ ही 8 लोगों की भार वृद्धि की गयी!!चेकिंग अभियान में उपखंड अधिकारी सुशील कुमार, विजीलेंस जे ई प्रदीप सिंह ,अवर अभियंता राजकुमार यादव ,रविन्द्र यादव,धीरेन्द्र यादव,,जमुना प्रसाद, विजिलेंस प्रभारी शैलेंद्र कुमार यादव, बिलिंग इंचार्ज विनय त्रिपाठी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे!!