नये कानून द्वारा दवा व्यापारियों का हो रहा है उत्पीड़न

 हिन्दी भवन के सभागार में जनपद के दवा व्यापारियों की एक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवजी राय ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए अपने संयुक्त बयान में महामंत्री प्रवीण पाण्डेय एव जिलाउपाध्यक्ष गोपालकृष्ण बरनवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार के अधिकारी मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 रसायमंत्री को अंधेरे में रखकर नये कानूनों द्वारा दवा व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। शीघ्र ही मऊ के दवा व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल मा0 प्रधान मंत्री भारत सरकार एवं मा0 रसायन मंत्री भारत सरकार से मिलकर दवा व्यापार में आन लाइन दवा व्यापार के प्रभाव को रोकने हेतु ठोस कानून बनाने का निवेदन करेगा। तद्क्रम में आज पूरे देश का दवा व्यापारी आन लाइन दवा विक्री से भूखमरी के कागार पर है। शीघ्र ही देश व्यापी संघर्ष की रणनीति बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष शिवजी राय, प्रवीण पाण्डेय, गोपाल कृष्ण बरनवाल, अरविन्द पाण्डेय, गणेश गुप्ता, जमील अंसारी, मनीष राय, मुकेश राय, बृजेश उमर, इशरत इकबाल लारी, तारीक अंसारी, राजेश सिंह, निर्भय पाण्डेय, रामचन्द्र चौहान, नन्दलाल यादव, सौरभ राय, आदि लोग उपस्थित रहे।