राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशाशन संस्थान नयी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन (विद्यालय में विद्यालय प्रमुख के नेतृत्व में गुण वत्ता विकास) में पूरे भारवर्ष के 27 राज्यों से कुल 50 चयनित विद्यालय प्रमुख को conference me बुलाया गया था। पूरे प्रदेश से 4 व जिसमें मऊ से शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रा वि हसनपुर दोहरीघट व स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव प्रा वि नगरी पार मुहम्मदाबाद थे।
दोनो अध्यापको का स्वागत मऊ रेलवे स्टेशन पर किया गया l स्वागत करने मे प्रमोद चौहान, हेमराज मध्देशिया, ओम नारायण सिह, अखिलेश गुप्ता बहुत से अध्यापक थे l
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने मुख्य रूप से अपने नवीन नवाचार, interesting T.L.M , motivation और I. C. T. पर अपना अनुभव साझा किए।
स्वतंत्र जी ने संसाधन के अभाव में भी एक सकारात्मक सोच के साथ किए गए कार्यों का अनुभव साझा किया जिसकी सराहना चेयरपर्सन द्वारा किया गया।
पूरे देश के विद्यालय प्रमुख के अनुभव को साझा कर उसे अपने जनपद व प्रदेश में लागू करने का सराहनीय कार्य इन दोनों शिक्षाविदों द्वारा कर बेसिक शिक्षा की दशा व दिशा सुधारने का पुण्य कार्य किया जाएगा।

