समिति स्वाधीन शिक्षा संस्थान, रामपुर बेलौली, जनपद- मऊ का चुनाव सम्पन्न हुआ।



स्वाधीन शिक्षा संस्थान, रामपुर बेलौली जनपद-मऊ की प्रबंध कारिणी समिति के पदाधिकारियों / सदस्यों का चुनाव निर्वाचन अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ की देख रेख में BRC मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ के कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से प्रारम्भ हुआ। उक्त चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्री राजकिशोर , प्रबन्धक पद पर अरूण कुमार चौबे , कोषाध्यक्ष पद पर सुखारी प्रसाद, मंत्री पद पर सीताराम चौहान, उपमंत्री पद पर इन्द्रासन जी एवं उपाध्यक्ष पद पर रामसनेही यादव एवं अन्य सदस्य रमाकांत चौहान, नन्हक चौहान ,वीरेंद्र नाथ राय , रामअवध वर्मा, हरिहर पाण्डेय, रामगरीब वर्मा, किशोरी जायसवाल मतगणना के उपरान्त निर्वाचित घोषित किये गये ।

कार्यकारिणी सदस्य के अन्य पदों पर एक - एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जाने के कारण सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ । मतगणना के उपरान्त चयनित पदाधिकारियो/सदस्यों द्वारा निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन हेतु चुनाव अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया |