वृहद रोजगार मेला का आयोजन आई0टी0आई0 कालेज सहादपुरा मऊ में।



मऊ। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा वृहद रोजगार मेला का आयोजन आई0टी0आई0 कालेज सहादपुरा मऊ में किया गया। मेले का उद्घाटन विधायक घोसी विजय राजभर एवं जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा मा सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। उक्त अवसर पर विधायक घोसी द्वारा बताया गया कि इस धरती पर कोई भी ऐसा व्यक्ति नही जो अयोग्य है सबके पास कुछ न कुछ बनने की योग्यता है। जीविका का चुनाव जीवन का एक महत्वपूर्ण पक्ष है। अपनी योग्यता के अनुसार एक विशेष व्यवसाय का चुनाव जो हम अपने भविष्य के लिये करते है, उसका आज के प्रतियोगी जीवन में बहुत महत्व है। आप जिस वृत्ति का चुनाव करते है वही आपके भविष्य की आधारशिला है। आज की पीढ़ी अपनी विद्यालयी शिक्षा पूरी करने से पहले ही अपने भविष्य निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा लेती है। तथा बताया गया कि हमारी सरकार युवाओ के लिए जो व्यक्ति जिस क्षेत्र में योग्य है उसके लिए उस क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए समस्त योजनाए चला रही है। जिसके माध्यम से उन्हे रोजगार मिल सके। उक्त अवर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हमे अपना कर्म कराना चाहिए रोजगार मेले पहले भी लगे है और आगे भी लगते रहेंगे।

 इस मेले के जरिये विभिन्न कम्पनियों में बहुत सारे बच्चे जो योग्य है उनको रोजगार दिया जा रहा है। तथा बताया गया कि आई0टी0आई0 एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से बच्चे शिक्षा लेते है प्रेक्टिकल करते है और आगे चलकर एक अच्छा इन्जिनियर बनते है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस समय लगभग सबके पास एक स्मार्ट फोन है उस फोन के माध्यम से भी आप हर क्षेत्र में एक अच्छी जानकारी ले सकते है और आपको जब हर क्षेत्र में जानकारी होगी तो निश्चित ही आप निरन्तर आगे बढ़ते रहेंगे तथा लोगो को भी आगे बढ़ने की सीख दे पायेंगे। उक्त अवसर पर मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा समस्त छात्रों एवं छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कमना की गयी तथा उन्हे निरन्तर आगे बढ़ते रहने की सलाह दी गयी। वृहद रोजगार मेले में जयाशक्ति बायो टेक्नोलाजी प्रा0लि0, बिनुथना फर्टीलाइजर प्रा0लि0, जी4एस0 सिक्योरिटी सोलूशन प्रा0लि0 एवं यूरेका फोब्र्स प्रा0लि0, परिवहन निगम, महावीर इंजिनियरिंग, साहिल आटो टेक्नोलाजी प्रा0लि0, प्रीविलेज पिपुल, लखनऊ, एस0एल0वी0सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा0लि0, शिवशक्ति बायोटेक्नालाजी प्रा0लि0, एक्स जेन्ट एक्वा, इकोटिव मल्टी टेक प्रा0लि0, मेक आर्गेनिक इण्डिया, जीवन बिमा निगम, वोन इण्डिया, लियान ग्लोबल प्रा0लि0, ग्लोबल भारत हेल्थ, कल्याणी सोलर पावर, भारत हैवी इले0 प्रो0, सोनम एक्वा हेत्थ केयर, रोहित हाइब्रिड सिड्स प्रा0लि0, आर्कटिक इन्ड0, श्री साॅई सर्विसेज, अन्सीमा इण्टर प्रा0 सहित कुल 29 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया एवं मेले में 7432 अथ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें से 1672 अभ्यर्थियो का चयन किया गया। उक्त अवसर पर मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रमोद कुमार, अर्जुन कुमार यादव, अनील कुमार, प्रवीन शर्मा, प्रियन्का, सत्यजीत कुमार, रीधिनाथ प्रजापति, सत्यम मौर्या, सौरभ यादव, मोनू भारती, आदित्य यादव, विनोद यादव, दीपक शर्मा, अरविन्द कुमार, सूजित मौर्या, प्रभुनाथ गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार, अरूण कुमार जायसवाल एवं अमित कुमार श्रीवास्तव को नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

उक्त अवसर पर रजनी कान्त मौर्य सदस्य श्रम विभाग, जिला सेवा योजन अधिकारी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी एम0आर0 प्रजापति, वरिष्ठ सहायक एकबाल अहमद, भूपेन्द्र कुमार पाल प्रधानाचार्य रा0औ0प्र0 संस्थान, संजय सोनकर, हेमन्त तिवारी, विनोद पाण्डेय, गोपाल दुबे, रामनगीना राम, योगेन्द्र यादव, रामप्रताप, शारदा नन्द राय, कुशाग्र सिहं कुशवाहा, जितेन्द्र विश्वकर्मा, संजय सोनकर,एम0एल0 प्रजापति सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हें।