मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच-" मऊ चेतना शाखा" द्वारा सामाजिक समरसता एवं सेवा भावना को समर्पित एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लाई, खिचड़ी , विभिन्न प्रकार की मिठाइयों सहित अनेक पारंपरिक वस्तुओं का वितरण किया गया।
इस सेवा-प्रधान आयोजन में ऋतु अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, रानी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, अंजू सक्सेदिया, अंजू थरड , राधिका थरड, विभा खंडेलवाल, सोनल अग्रवाल एवं जागृति अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी सदस्यों के सहयोग एवं समर्पण से यह कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के माध्यम से समाज में आपसी सौहार्द, परंपरा एवं सेवा भाव का संदेश दिया गया, जिसकी उपस्थितजनों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
