मऊनाथ भंजन। वक्फ सम्पत्तियों को सरकारी पोर्टल पर आन-लाइन दर्ज कराने के सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि प्राप्त डेटा के अनुसार उ0प्र0 में शिया वफ्फ प्रापर्टी की कुल सं0 5319 है, जिसमें से 4083 प्रापर्टियों के जिम्मेदारों ने उम्मीद पोर्टल पर सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड कर दिये हैं। इसी क्रम में उन्होंने जानकारी उपलब्ध कराते हुये बताया कि मऊ जनपद में शिया वफ्फ प्रापर्टी की संख्या 50 है, जिसमें से 37 प्रापर्टियों के

जिम्मेदारों द्वारा अपने अपने वफ्फ से सम्बन्धित दस्तावेजों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करा दिया गया है।
जिम्मेदारों द्वारा अपने अपने वफ्फ से सम्बन्धित दस्तावेजों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करा दिया गया है।
इसी प्रकार उ0प्र0 में सुन्नी वफ्फ प्रापर्टी की कुल संख्या 69262 है, जिसमें से 53305 प्रापर्टियों के जिम्मेदारों ने अपने अपने वक्फ जायदादों के कागजात उम्मीद पोर्टल पर लोड करा दिया है। उन्होंने प्राप्त डेटा के अनुसार बताया कि मऊ जनपद में सुन्नी वफ्फ जायदादों की संख्या 1241 है, जिसमें से 1075 प्रापर्टी से सम्बन्धित लोगों ने उम्मीद पोर्टल पर आवेदन दर्ज करा लिया है।
श्री जमाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 6 दिसम्बर 2025 को समाप्त हो चुकी है। उन्होंने सम्बन्धित जिम्मेदारों को परामर्श देतु हुये कहा कि जिन वक्फ प्रापर्टियों का रजिस्ट्रेशन बाकी रह गया है वे लोग अभी वक्फ ट्रीब्यूनल में आवेदन कर सकते हैं क्योंकि वक्फ ट्रीब्यूनल को 6 माह तक रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाने का अधिकार प्राप्त है।
श्री जमाल ने बताया कि केन्द्र सरकार का कहना है कि जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन का प्रयास किया परन्तु दस्तावेज की कमी या अन्य किन्हीं कारणों से रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके तो उनके विरूद्ध तीन माह तक सरकार द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जायेगी। इसका मतलब यह हुआ कि अभी भी तीन माह के अन्दर ट्रीब्यूनल में जाने तथा रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ाने की मांग की जा सकती है अथवा ट्रीब्यूनल में कागजात दाखिल करने का तीन माह का समय अभी भी शेष है।
इन सभी प्रक्रियाओं के बीच उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों का रजिस्ट्रेशन करने-कराने में जिन लोगों ने सहयोग किया है नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने उनका हृदय तल से आभार व्यक्त किया है।
दिनांकः 08/12/2025
*अरशद जमाल*
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ
