मऊ के रहने वाले बीएसएफ जवान हुए शहीद वेस्ट बंगाल के बॉर्डर पर करते थे ड्यूटी

मऊ जनपद के रसूलपुर गांव का रहने वाले बीएसएफ जवान अरविंद यादव वेस्ट बंगाल के बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे अचानक तबियत बिगड़ी और शहीद हो गए 

 तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े थे अरविंद यादव घर की जिम्मेदारी परिवार की जिम्मेदारी और बच्चों को पढ़ने लिखाने की रही जिम्मेदारी।                    

 आपको बता दें कि अरविंद यादव को 2001 में बीएसएफ की नौकरी मिली थी कई सालों से बीएसएफ जवान की नौकरी कर रहे थे कल ही उन्होंने अपने परिवार से बातचीत किया था और परिवार वालों से कहा कि मैं जल्द घर वापस आऊंगा लेकिन किसी को क्या पता था आज अरविंद यादव अपने देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ के जवान इस दुनिया को इस भारत को छोड़ जायेगे इस बात की किसी की उम्मीद नहीं थी, मृत्यु का समाचार मिलने पर परिवार में हड़कंप मच गया, परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है