मऊ साड़ी व्यापार एसोसिएशन ऑफिस का हुआ भव्य उद्घाटन




मऊ साड़ी व्यापार एसोसिएशन की ऑफिस का आज भव्य उद्घाटन मऊ शहर के मालिकताहिर पुरा स्थित साफिया मार्केट के फर्स्ट फ्लोर पर मुफ्ती अनवर अली और मौलाना मजहर अली मदनी की दुआ से हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में को सिटी अंजनी कुमार पांडे ने भाग लिया। संगठन का उद्देश्य मऊ जनपद के साड़ी व्यापारियों और उनसे जुड़े व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेकर निधन करना और उन्हें राहत पहुंचाना है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जमाल अर्पण ने बताया कि संगठन व्यापारियों के जीएसटी से लेकर व्यापारियों के फंसे हुए पैसे और भी अन्य समस्याओं की लड़ाई लड़ेगा। अब कोई भी व्यापारी पार्टी का पैसा लेकर भागता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए पैसा दिलाने की हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक मऊ के साड़ी व्यापारियों की कोई एसोसिएशन नहीं थी परंतु आज संगठन की ऑफिस का उद्घाटन हुआ है और व्यापारियों के हक में यह बहुत ही अच्छा कदम है जिसकी सभी लोगों ने सराहना करते हुए मुबारकबाद पेश की। उन्होंने बताया कि इस संगठन से मऊ जनपद के तकरीबन 400 से अधिक व्यापारी जुड़ चुके हैं कहा कि जो साड़ी व्यापारी का रजिस्ट्रेशन हमारे यहां हुआ है उनकी जो भी समस्या होगी उन्हें वरीयता दी जाएगी और उसके संगठन लड़ाई लड़ेगा तथा उसके निदान के लिए जितने भी प्रयास होंगे करेगा । साड़ी कारोबार से जुड़े जितने भी लोग हैं और उनकी समस्या कैसे हल होनी चाहिए इन सब चीजों पर हमारा संगठन गौर करेगा और उन्हें राहत पहुंचाने का काम करेगा। यह कार्यालय उनके लिए एक प्लेटफार्म का काम करेगा। बहुत सारे चेक्स बाउंस हो जाते हैं और बहुत से व्यापारियों के पैसे व्यापारी लेकर भाग जाते हैं ट्रांसपोर्ट से लेकर अन्य और भी समस्याएं होने पर कोई उनका सुधी लेने वाला नहीं है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और संगठन उन तमाम समस्याओं को गंभीरता के साथ लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से हल कराएगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक आप लोग संगठित नहीं रहेंगे तब तक कोई आपकी आवाज सुनने वाला नहीं है। तो आज एक प्लेटफार्म मऊ साड़ी व्यापार एसोसिएशन का मिला हुआ है और यह मऊ जनपद के पैमाने पर है मैं चाहता हूं कि मऊ जनपद के जितने भी साड़ी से जुड़े व्यापारी हैं वह सभी लोग सदस्य बने और फॉर्म यहां आकर भरें और संगठन के मेंबर बने। मुख्य अतिथि सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने कहा कि मऊ जनपद में पहली बार साड़ी व्यापार एसोसिएशन की स्थापना हुई है जो अपनी तरह का पहला है। अध्यक्ष जमाल अर्पण और उनकी पूरी टीम ने एक बहुत ही अच्छा काम किया है जो साड़ी के उद्योग है हमारे मऊ जनपद में उसको और अच्छे तरीके से आगे बढ़ाने के लिए व्यापारियों के सुरक्षा और संरक्षण के लिए और उनसे जुड़े जितने भी व्यापारी हैं उनको सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए और सबके समस्या सुनते और उसे निदान करने के लिए आगे आए जिसमें उन लोगों ने मुझे बुलाया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह संगठन और उससे जुड़े उद्योग को बुलंदी पर ले जाएंगे और समस्याओं को दूर करेंगे और बेहतर माहौल बनाएंगे। उन्होंने संगठन को बधाई देते हुए कहा कि यहां की में तिजारत साड़ी है और उसके माध्यम से मऊ में रोजी रोटी की एक तरह से गारंटी है तथा यहां की साड़ियां पूरे इंडिया में जाती हैं वन जिला वन प्रोडक्ट का हिस्सा भी है यहां की साड़ियां तो कुल मिलाकर अधिक से अधिक लोग कारोबार करें और उसमें लगे रहेंगे तो लोगों की संपन्नता में बढ़ोतरी होगी। जिसे न सिर्फ मऊ जनपद का बाल के पुरी रियासत में भी एक अच्छी पहचान भी उसके द्वारा होगी। उन्होंने कहा कि जितना अधिक रोजगार मिलेगा नौजवानों को तो क्राइम नहीं करेंगे और वह अपना कारोबार करेंगे जिसमें वह लगे रहेंगे उनका ध्यान कहीं इधर-उधर नहीं जाएगा नौजवानों को जरूरत है कि अधिक से अधिक कम मिले और उसी के द्वारा वह अपना करियर बनाएं। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुफ्ती अनवर अली मौलाना मजहर अली मदनी संरक्षक जफर अहमद जनता अध्यक्ष अरशद जमाल पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहम्मद तैयब पालकी पूर्व विधायक कामरेड इम्तियाज अहमद इकबाल अहमद शकील अहमद शाफीकुर्रहमान अंसारी शमीम अख्तर हाजी शफीक अहमद डायमंड इकबाल अहमद बनारसी जमाल अहमद करिश्मा मोहम्मद हंजला अनिल कुमार वाधवानी राकेश कुमार अग्रवाल अरशद जमाल अलमास मौलाना जमाल अहमद नदवी कामरेड फखरे आलम उमाशंकर ओमर सी ए विजय अग्रवाल नौशाद एटलस परवेज रोलैक्स सरवर जहीर ओसवाल के अतिरिक्त अर्पण साड़ी ओसवाल फॉर्म चमन साड़ी संगम साड़ी सिमको साड़ी और बहुत सारी फॉर्म के जिम्मेदारान ने भाग लिया।