मऊ। रोटरी क्लब प्राइड व आर जे शंकरा नेत्रालय वाराणसी के संयुक्त प्रावधान में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जनपद से पुनः 51 लोगों को चयनित कर वाराणसी ले जाया गया। जहां निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर मंगलवार को उन लोगों के घर भेज दिया जाएगा।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक आलोक खंडेलवाल ने बताया कि आज रविवार को नगर के राजस्थान भवन पर एक शिविर का आयोजन किया गया था। जहां जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 170 लोग उपस्थित हुए। जिनके आंखों की जांच वाराणसी स्थित आर जे शंकरा नेत्रालय के कुशल चिकित्सकों व नगर के डॉ रघुनंदन अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान कुल 51 लोगों को चयनित कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए वाराणसी भेजा गया। शेष 110 लोगों को डॉ रघुनंदन अग्रवाल आर एन नेत्रालय द्वारा आंखों के चश्मे प्रदान किए गए। गौरतलब हो की इसके पूर्व गत माह भी रोटरी क्लब प्राइड द्वारा उक्त शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके माध्यम से पूर्व में 65 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब प्राइड अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव विजय बहादुर पाल, रोटेरियन गिरधर अग्रवाल, राकेश गर्ग, अनूप खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल, रत्नेश सिन्हा, जितेंद्र रखोलिया, अतुल जायसवाल, सुशील अग्रवाल, श्री कृष्ण खंडेलवाल, डॉ मनोज मित्तल, गिरिराज शरण अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, बृजेश ओमर, गौरव जायसवाल, तेजपाल जी, डॉ योगेन्द्र यादव, सी ए विजय अग्रवाल, रघुनंदन अग्रवाल, अजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
