इनर व्हील के तत्वाधान में, दोहरी घाट के वृद्ध आश्रम में एक अत्यंत उत्कृष्ट और भावनात्मक सेवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
वहाँ उपस्थित सभी वृद्धजनों की सेवा एवं सहायता की गई। क्लब की अध्यक्षा मीना अग्रवाल द्वारा कंबल, टोपी, मोजे, तौलिए, तेल, नहाने का साबुन, क्रीम, वैसलीन, कपड़े धोने का साबुन, बॉडी लोशन आदि दैनिक उपयोग की कई आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि सेक्रेटरी अंजुला द्विवेदी ने अपने हाथों से हलवा बनाकर वृद्धजनों को परोसा। इसके अलावा सदस्याएँ अपने-अपने घरों से प्रेमपूर्वक बने विभिन्न व्यंजन लेकर आईं। इसमें डॉ. अंजुला द्विवेदी, एडिटर ऋतु अग्रवाल, मीना श्रीवास्तव, मधु कपूर और शीवा अग्रवाल शामिल रहीं। घर के बने भोजन ने वृद्धजनों के मन को विशेष सुकून और अपनापन दिया।
सभी को लड्डू, काजू बर्फी, पूरी, सब्जी एवं अन्य स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। उनके चेहरों पर आई मुस्कान वास्तव में देखने योग्य थी। कोक के साथ केक काटकर इस पल को और भी आनंदमय बनाया गया।इस सेवा कार्यक्रम में सभी सदस्यों के सहयोग और समर्पण ने इसे अत्यंत सुंदर और सफल बनाया।
वृद्धजनों की मुस्कान ने जो आत्मीयता और संतोष का अनुभव दिया, वह अवर्णनीय है। ऐसे सेवा कार्य समाज में निरंतर होते रहने चाहिए।
