इंदु इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग साइंसेज, घोसी में आज फ्रेशर पार्टी का शानदार और सफल आयोजन किया गया, जिसमें अनेक सम्मानित अतिथियों और फैकल्टी सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया। मुख्य अतिथि के रूप में मऊ जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वेश राय, जिला मंत्री एवं भाजपा नेता आनंद चौधरी, तथा अरुरा मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्रबंधक पी.सी. राय उपस्थित रहे।
कॉलेज के प्रिंसिपल पार्थिवबन ने कार्यक्रम में नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए नर्सिंग शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके साथ ही कॉलेज के सीनियर फैकल्टी मिस्टर शुभम कुमार और मिस निधि गुप्ता, तथा अन्य फैकल्टी सदस्य मिस्टर सौरव पांडे, मिस अर्चना जायसवाल, मिस प्रियंका चौहान, और मिस्टर राहुल यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
मुख्य अतिथि मनोज राय

ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि नर्सिंग सेवा मानवता का सबसे पवित्र कार्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि नर्सिंग क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं और यदि विद्यार्थी ईमानदारी, मेहनत और समर्पण से कार्य करें तो वे बड़ी से बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने नर्सिंग शिक्षा को और आगे बढ़ाने तथा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन देने की बात कही।
ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि नर्सिंग सेवा मानवता का सबसे पवित्र कार्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि नर्सिंग क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं और यदि विद्यार्थी ईमानदारी, मेहनत और समर्पण से कार्य करें तो वे बड़ी से बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने नर्सिंग शिक्षा को और आगे बढ़ाने तथा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन देने की बात कही।
फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीत-संगीत, नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। पूरा माहौल उत्साह, उमंग और सौहार्द से भरा रहा।
इंदु इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग साइंसेज का यह आयोजन नए विद्यार्थियों के लिए उत्साहवर्धन और एक नए अध्याय की शानदार शुरुआत साबित हुआ।
