इनर व्हील क्लब द्वारा बारा बन्दा मुसहर बस्ती में रहने वाले अत्यंत गरीब एवं वंचित बच्चों के लिए एक अत्यंत सराहनीय और हृदयस्पर्शी सेवा प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य का नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मीना अग्रवाल जी ने बड़े प्रेम और संवेदनशीलता के साथ किया।ठंड के इस मौसम में ठिठुरते बच्चों के लिए क्लब के द्वारा एवं सदस्यों द्वारा स्वेटर, टोपी, मोज़े, कार्डिगन ब्लैंकेट के साथ-साथ कॉपी, किताबें, पेंसिल, चॉकलेट, लड्डू और पेड़े वितरित किए गए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान ने पूरे वातावरण को आनंद और सुकून से भर दिया।इस अवसर पर अध्यक्ष मीना अग्रवाल जी ने कहा कि इन मासूम बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना ही इनर व्हील क्लब की सच्ची सेवा भावना है। ऐसे कार्य मन को अपार शांति और संतोष प्रदान करते हैंकार्यक्रम में क्लब की सचिव डॉ अंजुला द्विवेदी ,कोषाध्यक्ष डॉ सुधा त्रिपाठी जी, एडिटर रितु अग्रवाल जी एवम् मधु कपुर,कीर्ति अग्रवाल, शिवा अग्रवाल और शोभा थरद जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी सदस्यों के सामूहिक सहयोग से यह सेवा कार्य अत्यंत सफल, सुंदर और यादगार बन गया।ठंड में काँपते हाथों में जब स्वेटर पहुँचा और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई, तो वह दृश्य स्वयं ही सेवा की महत्ता को बयां कर रहा था। यह अनुभव हर दिल को छू जाने वाला था।
