अखिल भारतीय गोंड महासभा के पदाधिकारी द्वारा गोंड जाति का जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर डीएम के मौजूदगी में उनको पत्र सौंप कर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांग किया । अखिल भारतीय गोड़ सभा के लोगो ने तहसील का चक्कर काट काट कर थक गए जिसको लेकर तहसील दिवस के मौके पर जिला अधिकारी प्रवीण मिश्रा को पत्र सौंप कर मांग किया है कि हम लोगों को गोंड जाति का प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया जाए तहसील क्षेत्र के लगभग 50 की संख्या में गोड़ जाति जो रानीपुर बस्ती खिरिया भदिड़ शेखहमदपुर बंदीकला खालीसा से आये छात्र-छात्राएं व पुरुष और महिलाओं द्वारा तहसील दिवस पर पहुंचकर गोड़ जाति का प्रमाण पत्र बनाने मांग किया बताते चलें कि पिछले तहसील दिवस पर अधिकारियों द्वारा सुनवाई न करने पर गोंड जाति के लोगों ने हंगामा करने लगे हंगामा इतना तेज हो गया कि मजबूरन तहसीलदार को पुलिस बुलाना पड़ा मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह से मामले को शांत कराया था गोंड जाति के लोगों का कहना है कि एक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सीमित बनाकर उसमें चर्चा करने के बाद हम लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिशा निर्देश घोषित किया जाए और लोगों ने कहा कि जब तक हम लोगों को गोड जाति का प्रमाण पत्र नहीं बन जाता है तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन आंदोलन करते रहेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। इस मौके पर इस मौके पर अखिल भारतीय गोंड जाति के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गौड़ रामविजय गोंड विजय कुमार गोंड ओमप्रकाश गोंड सोनी गोंड पप्पू गोंड रोहित गोंड पूनम गोंड सृष्टि गोंड आदि विभिन्न गांव से गोंड जाति के लोग मौजूद रहे ।
