राज्य महिला आयोग द्वारा सुनी गई महिलाओं की समस्याएं,मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित थानों को किया गया निर्देशित




उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्या श्रीमती  गीता बिंद जी द्वारा पी०डब्लू०डी० डाक बंगला मऊ में जनसुनवाई किया गया जिसमें विभिन्न मामलों को सुनते हुए कार्यवाही की गई। कुल 10 मामले प्राप्त हुए है, मामलों के निस्तारण एवं पीड़िताओं को न्याय दिलाने हेतु मा० सदस्या श्रीमती गीता बिंद जी द्वारा सम्बन्धित थानों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र मे जिला प्रशासन द्वारा चयनित ग्राम पंचायत कासिमपुर में *जन चौपाल कार्यक्रम तथा *बाल विवाह मुक्त भारत* कार्यक्रम में माननीय सदस्या श्रीमती गीता बिंद जी द्वारा बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग किया गया एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे लोगों को जानकारी दी गई। माननीय सदस्या श्रीमती गीता बिंद जी द्वारा महिला सशक्तिकरण व बाल विवाह के दुष्परिणामों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा विभागीय योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया । साथ ही ग्राम पंचायत कासिमपुर के बी०एल०ओ० से मिल कर  एस०आई०आर० अभियान की समीक्षा की गई।  इस अवसर पर ज़िला प्रोबेशन अधिकारी डॉ० श्वेता त्रिपाठी व महिला कल्याण विभाग की समस्त टीम एवं ग्राम प्रधान, आशा सखी, आगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।