डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में एनुअल स्पोर्ट मीट 2025 का हुआ भव्य आयोजन



डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में एनुअल स्पोर्ट मीट-2025 का अविस्मरणीय एवं भव्य आयोजन
दिनांक 6.12.2025, दिन शनिवार को सेंट जेवियर्स हाईस्कूल सिकटियां मऊ द्वारा डा० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मऊ के प्रागण में वार्षिक खेल दिवस-2025" का अत्यन्त ही भव्य आयोजन किया गया। इस वार्षिक खेल उत्सव में सेंट जेवियर्स स्कूल के अन्य सहयोगी शाखाओं में अध्यनरत बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। इन सहयोगी शाखाओं में सेट जेवियर्स स्कूल शाह‌गंज, सेंट जेवियर्स स्कूल गाजीपुर, सेंट जेवियर्स स्कूल सैदपुर, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल घोसी के प्राईमरी विंग, अपर प्राइमरी विंग और सीनियर विंग के बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई। डा० भीमराव स्टेडियम सुबह से ही सभी बच्चों के उत्साह, तालियों की बरसात, उमंग और खेल की मनोरम भावना से खिलखिला उठा। इस मंगलकारी अवसर पर सेंट जेवियर्स स्कूल के डायरेक्टर श्री अभिषेक आदित्य, ज्वाइंट डायरेक्टर श्रीमती गरिमा जय‌स्‌वाल रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्री गौतम जयसवाल, ज्वाइंट रेजीडेन्सियल डायरेक्टर, श्रीमती दीपिका जयसवाल, एकेडमिक डायरेक्टर डा० कमला पति ठाकुर, 
मुख्य अतिथि डा० हर्षवर्धन सिंह चेयर मैन (ICAR), कुसमौर मऊ विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप सिंह (व्यूरो चीफ सहारा) 
श्री अनिल सिंन्हा (लीड डिस्टिक मैनेजर UBI) प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे, और उपप्र‌धानाचार्य श्री रविप्रताप शर्मा जी सहित विभिन्न सहयोगी शाखाओं के सभी शिक्षक गण एवं छात्र तथा अभिभावक गण मौजूद रहे कार्यक्रम का शुभ आरम्भ दीप प्रज्वलन, मशाल प्रज्वलन और ध्वजारोहण के साथ हुआ। सभी स्कूल के चारों हाऊस रेड, ब्ल्यू ग्रीन तथा येलो हाउस के बच्चों द्वारा परेड मार्च की अदभुत एवं मनोरम झांकी निकाली गई। सभी बच्चों ने पीटी ड्रिल, मास ड्रिल, पिकाक ड्रिल, रिंग ड्रिल तथा योग प्रदर्शन के सुन्दर रूप का प्रदर्शन किया। सेंट जेवियर्स स्कूल मऊ के. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का जलवा भी बिखेरा गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सभी ने खूब सराहना की। दिन भर चले इस खेल आयोजन के कार्यक्रम में, कलर रिंग रेस, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड, ऊंची कूद, लम्बी कूद, रिले रेस 200मी०, रिले रेस 400 मी०, कबड्डी, खो-खो, डिस्कस थ्रो, बालीबॉल, रस्साकसी, शाट पुट, सहित अन्य कई रोमांचित कर देने वाली खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह के अंतिम चरण में विजेता प्रतिभागियों को मेडल, ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अन्त में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे जी एवं उपप्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा जी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह संदेश दिया कि आज के वर्तमान समय में खेल के माध्यम से भी हम अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। पहले एक समाज में कहावत होती थी और एक सामान्य अवधारणा थी कि खेलोगे कूदोगे होगे खराब – पढ़ोगे लिखोगे होगे नबाब। लेकिन आज के वर्तमान समय में वह कहावत पूरी तरह निरर्थक है। आज 'खेल के माध्यम से चाहे वो इंनडोर खेल हो या आउटडोर खेल हो, दोनों प्रकार के खेल के वहुआयामी उद्देश्यों ने उस प्राचीन कहावत को पलट दिया है। आज खेल-कूद के माध्यम से भी नवाब बन सकते हैं। अपने माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन कर सकते हैं, देश के गौरव को ऊंचाई पर ले जा सकते है। खेल प्रतियोगिताएँ केवल शारीरिक विकास विकास हि नहीं करती है बल्कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी होने से हमारा मानसिक विकास, सामाजिक विकास, चारित्रिक विकास भी होता है तथा हम अपने जीवन में नेतृत्व की भावना, सहयोग की भावना, टीम वर्क की भावना, समर्पण की भावना, कर्तव्यनिष्ठा की भावना, अनुशासन की भावना तथा साकारात्मक दृष्टिकोण की भावना को भी ग्रहण करते हैं। आप सभी अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करे यही शुभकामना
सेंट जेवियर्स परिवार आप सभी के लिए करता है। 

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। समस्त खेल समारोह में ओवरऑल सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेन्डी स्कूल घोसी


के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर सेंट जेवियर्स हाईस्कूल मऊ के बच्चे रहे तथा सेंट जेवियर्स स्कूल शाहगंज के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे |