एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार,दो अदद मोबाइल बरामद


पुलिस अधीक्षक व रेलवे अनुभाग गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र (I.P.S.) व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया अनुभाग गोरखपुर श्री सविरत्न गौतम (P.P.S.) के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में आये दिन अपराधिक घटना की रोक थाम व देखभाल क्षेत्र चेकिंग सदिग्ध वस्तु /व्यक्ति के आने जाने वाली ट्रेनों/प्लेट फार्म की चेकिंग में उ0नि0मो0 अबूशाद अहमद मय हमराह हे0का0 रामअनन्त यादव , हे0का0 कमल कुमार व का0 प्रमोद यादव के चेकिंग सर्कुलेटिंग एरिया , प्लेटफार्म , रेलवे स्टेशन मऊ जक्शन में प्लेटफार्म नं. 02 लिफ्ट के पास अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम के सम्बन्ध  उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से मु0अ0स0 60/2025 धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0 जीआरपी थाना मऊ से सम्बन्धित चोरी गये मोटरोला कम्पनी व रियल मी नारजो कम्पनी की मोबाइल


की मोबाइल बरामद हुई है ।