शिक्षा क्षेत्र घोसी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में डॉक्टर निलेश एम देसाई अंतरिक्ष एवं स्टेम प्रयोगशाला का किया उद्घाटन।




आज इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद के निदेशक डॉक्टर निलेश एम देसाई ने शिक्षा क्षेत्र घोसी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में डॉक्टर निलेश एम देसाई अंतरिक्ष एवं स्टेम प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इसके पूर्व वहां पर आयोजित कार्यक्रम का उन्होंने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया तथा वहां पर विभिन्न कक्षाओं में भ्रमण कर बच्चों से अंतरिक्ष से संबंधित जानकारी को भी साझा किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में ही एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां पर बड़ी संख्या में परिषदीय स्कूलों में अध्ययन रत छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थी। डॉक्टर निलेश एम देसाई ने इन छात्रों से सीधा संवाद करते हुए अंतरिक्ष  विज्ञान से जुड़ी जानकारी को साझा किया। प्रयोगशाला के उद्घाटन के बाद निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए श्री निलेश एम देसाई ने कहा कि बच्चों में अंतरिक्ष एवं स्टेम प्रयोगशालाएं जिज्ञासा पैदा करती हैं।मातृभाषाएं भी वैज्ञानिक समझ बढ़ाने में कारगर होती हैं। मैं खुद भी ऐसे ही गांव की पाठशाला से पढ़कर आया और यहां तक पहुंचा हूं। आपके लिए ऐसा विद्यालय मिलना सौभाग्य की बात है।
इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के उपरांत डॉक्टर नीलेश एम देसाई ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम में भी भाग लिया। यहां पर भी कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी बातों को उपस्थित बच्चों से साझा किया, साथ ही बच्चों के द्वारा पूछे गए जिज्ञासा भरे प्रश्नों का जवाब भी दिया।
बच्चों में विज्ञान एवं अंतरिक्ष के प्रति जिज्ञासा और अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए बाल संवाद के माध्यम से बच्चों से रूबरू हुए स्पेस अप्लीकेशन सेंटर के डायरेक्टर डाक्टर निलेश एम देसाई कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के अलावा दीपक सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक गगन यान यूनिट अहमदाबाद गुजरात साथ रहे। जनपद मऊ के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में परिषदीय विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया गया। बच्चों की जिज्ञासाओं का जवाब देते हुए स्पेस एप्लीकेशन सेंटर इसरो के डायरेक्टर ने कहा कि आज भारत को विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल कराने के लिए वैज्ञानिक सोच की आवश्यकता है जिसमें आप बच्चे बढ़-चढ़ के हिस्सा लें और देश को अंतरिक्ष के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिलाए। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने अहमदाबाद गुजरात इसरो से आए हुए निदेशक एवं अन्य वैज्ञानिकों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि मऊ का सौभाग्य है कि बेसिक शिक्षा में अध्यनरत बच्चों को देश के इतने बड़े वैज्ञानिक का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार ज्ञापित किया और कहा कि आने वाले समय में बच्चों को और भी अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे बच्चों की वैज्ञानिक सोच विकसित हो सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित इसरो की पूरी टीम का आभार ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया कि जनपद मऊ के बेसिक के बच्चे भविष्य में अंतरिक्ष अनुसंधान की दिशा में एक मील का पत्थर कायम करेंगे। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से वायोमिका फाउंडेशन से गोविंद जी जिला समन्वयक  समेकित शिक्षा अमित कुमार श्रीवास्तव ,डी सी अनिल चौरसिया, आलोक सिंह, एस आर जी अरविंद पांडे, राकेश कनौजिया, सहेंद्र सिंह , गौरव कुमार राय, चंदन सिंह ,दीनानाथ राय, पुनीत राय ,विक्रांत ,अरविंद श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव सहित शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम सेवक राम ने किया।