मऊ। अस्पृश्यता व छुआछूत से दूर समाज को एकजुट करने का काम करता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। उपरोक्त बातें जनपद अंतर्गत कोपागंज खंड के कोइरीयापार मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक आर्यम जी ने कहा।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक आर्यम जी ने कहाकि हमें ऐसे समर्थ समाज का निर्माण करना है जिसमें सत्य धर्म न्याय और ज्ञान का सबसे उच्च स्थान हो। इस संचलन में अपने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय ए के शर्मा जी ने भी पूर्ण गणेश में संचलन में कंधे से कंधा मिलाकर संचलन में स्वयंसेवकों के साथ चले। इस अवसर पर खंड कार्यवाह आलोक, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख प्रेमचंद, सिद्धार्थ जी, विकास जी, संतोष सिंह जी, सूरज राय, सुनील राय, अवधेश राय, जामवंत राय, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय एवं अभिषेक सोनकर अन्य स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बापू इंटर कॉलेज के रविंद्र राम ने किया।